बड़कोट: यमुनोत्री मार्ग पर टैंपो ट्रैवलर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पर एसडीएम बड़कोट, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। वहां पहुंचने पर दुर्घटना की जानकारी झूठी निकली। अब पुलिस इस झूठी खबर को फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। हालांकि, इस संबंध में पहाड़ समाचार ने उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। हालांकि, पुलिस टीम अब भी सर्च अभियान में जुटी हैं।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक