Wednesday , 17 September 2025
Breaking News
मौसम विभाग का अलर्ट (weather alert)

उत्तराखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश और तूफानी मौसम की चेतावनी, अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग

उत्तराखंड में आगामी दिनों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जना के साथ आकाशीय बिजली, और तेज झोंकों वाली हवाओं (40-50 किमी/घंटा) की चेतावनी जारी की है। ये स्थितियाँ विशेष रूप से पर्वतीय जिलों में देखी जा सकती हैं, जिससे भूस्खलन, नदियों में जलस्तर वृद्धि, और सड़क अवरोध की संभावनाएँ भी बढ़ गई हैं।

12 जून 2025

  • भारी बारिश: बागेश्वर, चम्पावत, चमोली और पिथौरागढ़

  • तूफानी हवाएँ और बिजली: उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़

  • तूफान का असर: टिहरी, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर

13 जून 2025

  • भारी वर्षा संभावित: नैनीताल, चम्पावत, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़

  • तेज हवाएँ और आकाशीय बिजली: सभी पर्वतीय ज़िले

  • तराई और शेष जिलों में भी: तीव्र वर्षा और बिजली गिरने की संभावना

14 जून 2025

  • भारी बारिश: नैनीताल, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़

  • तूफानी असर: पूरे कुमाऊँ और गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय ज़िलों में

  • तराई क्षेत्रों में भी बिजली और झोंकों की आशंका

15 जून 2025

  • बारिश का दबाव बना रहेगा: नैनीताल, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़

  • आकाशीय बिजली और झोंकेदार हवाएँ: पूरे राज्य में असर की संभावना

  1. भूस्खलन संभावित इलाकों में यात्रा से बचें।

  2. खुले क्षेत्रों में बिजली गिरने से बचाव रखें।

  3. नदियों, नालों के पास न जाएं – जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है।

  4. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की चेतावनियों का पालन करें।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, 20 और 21 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर आसमान से कहर बरसने को तैयार है। मौसम …

error: Content is protected !!