Tuesday , 29 July 2025
Breaking News

श्रीनगर में ऑपरेशन ‘महादेव’, पहलगाम हमले में शामिल दो समेत तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर: जब संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा कर रहे थे, ठीक उसी समय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करते हुए श्रीनगर के पास तीन पाकिस्तानी आतंकियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में दो, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरण घाटी में हुए नृशंस हमले में शामिल थे, जिसमें 26 निर्दोषों की हत्या कर दी गई थी।

इस मुठभेड़ को ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया। मारे गए आतंकियों में सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा, अबू हम्जा और यासिर शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने पुष्टि की है कि सुलेमान शाह लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी था और पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था। वह पूर्व में पाकिस्तान की सेना में भी कार्यरत रह चुका था। हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन आतंकियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ श्रीनगर के हरवान क्षेत्र के मुलनार इलाके के घने जंगलों में हुई। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर ऑपरेशन शुरू किया। सूत्रों के अनुसार, तीनों आतंकी विदेशी नागरिक और “हाई वैल्यू टारगेट” थे। भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि “तीन आतंकियों को एक तीव्र मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है, ऑपरेशन अब भी जारी है।”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इनमें कार्बाइन और AK-47 राइफलें, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य घातक सामग्री शामिल है। बरामदगी से संकेत मिलते हैं कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। ऑपरेशन के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और व्यापक तलाशी अभियान जारी है।

About AdminIndia

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना का हाथ, लश्कर आतंकी हाशिम मूसा की पहचान

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले की जांच …

error: Content is protected !!