पिथौरागढ़: उत्तराखंड के कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते शासन-प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है। वहीं पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बुधवार से 48 घंटे के लिए लॉककडाउन घोषित कर दिया है।
प्रशासन के इस फैसले के बाद 23 व 24 दिसंबर को नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत दुकान, प्रतिष्ठान, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि सभी बंद रहेंगे। हालाँकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं दूध, गैस, मेडिकल स्टोर आदि की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी। यह व्यवस्था बुधवार सुबह 06 बजे से प्रभावी हैं।
सीमांत जिले में गंगोलीहाट तहसील के अंतर्गत नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। पिछले तीन सप्ताह के अंतराल में यहां सौ से अधिक कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। क्षेत्र के भूलीगांव में 13 और सलाण गांव में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। इन दोनों गांवों को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है।
वहीं बुधवार को नगर में कोरोना के छह नए मरीज मिले। तहसील क्षेत्र में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 60 पहुंच गई है। प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के समस्त वार्डों में सैंपलिंग भी की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं समेत सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है।