Sunday , 20 July 2025
Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से की मुलाकात, राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से शिष्टाचार भेंट की और उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं अनुरोध रखे। मुख्यमंत्री ने राज्य में एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित एयर एम्बुलेंस सेवा के विस्तार के साथ ही पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में त्वरित चिकित्सा सहायता जीवन बचाने में निर्णायक भूमिका निभाती है।

मुख्यमंत्री धामी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत एसईसीसी परिवारों के लिए केंद्र सरकार के योगदान को वर्तमान ₹1,052 से बढ़ाकर ₹1,500 करने की भी मांग की। इसके साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा में एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों के योगदान और पोस्टग्रेजुएट डॉक्टरों की रेजिडेंसी में यात्रा ड्यूटी को शामिल करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।

राज्य में बन रहे दो नए मेडिकल कॉलेजों जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़ और पं. राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 से पढ़ाई शुरू करने के लिए जल्द ही नेशनल मेडिकल कमीशन के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने इन कॉलेजों के संचालन के लिए आवश्यक मंजूरी शीघ्र दिए जाने की अपील की। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने टिहरी में टीएचडीसी के सहयोग से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के लिए भी सभी आवश्यक स्वीकृतियों के शीघ्र अनुमोदन की मांग की।

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आधुनिक ट्रॉमा सेंटर की स्थापना को अत्यंत आवश्यक बताते हुए मुख्यमंत्री धामी ने इसके संचालन के लिए भारत सरकार से तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल स्थानीय जनसंख्या के लिए, बल्कि चारधाम यात्रा मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी एक जीवन रक्षक कदम साबित होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री को राज्य की जरूरतों और प्रस्तावों पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

About AdminIndia

Check Also

uttarakhand breaking: गायक पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा, दिल्ली से लाया गया देहरादून, पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ा

देहरादून। धामी सरकार के खिलाफ गाए गाने के बाद लोकगायक पवन सेमवाल एक बार सरकार …

error: Content is protected !!