धारचूला: पिथौरागढ़ जिले में धारचूला के जुम्मा गांव में सात घर जमींदोज हो गए हैं। आपदा में लापता 7 लोगों में से अब तक 5 लोगों के शव बरामद कर दिए गए हैं। दो लोगों की तलाश जारी है। रविवार की रात को धारचूला से सटे नेपाल के श्री बगड़ इलाके में बादल फटा।
जिसके चलते मलबा और पानी धारचूला के तपोवन में बने एनएचपीसी कॉलोनी पर गिरा और पूरी कॉलोनी मलबे के ढेर में दफन हो गई। नदी का मलबा और पानी कॉलोनी के घरों में घुस गया है, जिससे लोगों की जान जाने के साथ ही कई गाड़ियां और अन्य संपत्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई। आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।
पिथौराागढ़ जिलाधिकारी आशीष चौहान घटना स्थल पर लगातार रेस्क्यू अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, धारचूला के तपोवन में काली नदी पर झील बनने की खबरें भी सामने आ रही हैं, जिससे धारचूला कस्बे को खतरा बताया जा रहा है। वहीं, इलाके में हुई भारी बारिश से सड़कें बुरी हालत में हैं। जिसके चलते राहत और बचाव कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।